30.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

दूसरा एक-दिवसीय मैच में रोहित और शिखर की सतर्क शुरुआत

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में कुछ शॉट्स जरूर लगाए हैं।अजिंक्य रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया था, इसके बावजूद भी उनके आज के मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है। उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था।
भारतीय बल्लेबाज आज संभलकर खेलना चाहेंगे। अगर धर्मशाला की तरह मोहाली वनडे में भी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित होते हैं तो श्रीलंकाई टीम को इतिहास रचने का एक सुनहरा अवसर मिल जाएगा। वॉशिंगटन सुंदर को मिली टीम में जगह। सुंदर को वनडे टीम में केदार जाधव के स्थान पर जगह मिली है। जाधव चोटिल हो कर टीम से बाहर हो गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles