नई दिल्ली: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एतिहासिक पारी खेलते हुए भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। रोहित अपनी मैच जिताऊ पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे। वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर युवराज सिंह और विराट कोहली के इस बेहतरीन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जबकि उन्होंने पूर्व कंगारू विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ने में सफलता हासिल की और आईसीसी वनडे फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
रोहित शर्मा ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में (व्हाइट बॉल प्रारूप) तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और युवराज सिंह व विराट कोहली की बराबरी पर आ गए। रोहित से पहले भारत की तरफ से आईसीसी नॉकआउट मैचों में (व्हाइट बॉल प्रारूप) 3-3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का कमाल किया था। अब आईसीसी नॉकआउट मैचों में (व्हाइट बॉल प्रारूप) इन तीनों खिलाड़ियों ने 3-3 बार ये कमाल किया। वहीं रोहित ने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और मोहिंदर अमरनाथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2-2 बार ऐसा किया था।
ICC नॉकआउट (व्हाइट बॉल) में भारत के लिए सबसे प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
3 – युवराज सिंह (17 मैच)
3 – रोहित शर्मा (19 मैच)
3 – विराट कोहली (20 मैच)
2 – मोहिंदर अमरनाथ (2 मैच)
2 – सौरव गांगुली (10 मैच)
2 – सचिन तेंदुलकर (15 मैच)
गिलक्रिस्ट का 18 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
रोहित शर्मा ने 37 साल 313 दिन की उम्र में किसी आईसीसी वनडे फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का कमाल किया और ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 35 साल 165 दिन की उम्र में साल 2007 में ऐसा किया था।
प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदारज प्लेयर
37 साल 313 दिन – रोहित शर्मा (भारत बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
35 साल 165 दिन – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2007)
32 साल 274 दिन – मोहिंदर अमरनाथ (भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप 1983)
30 साल 294 दिन – क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 1975)