नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला था, लेकिन उस सिक्के ने स्टीव स्मिथ का साथ दिया और भारत ने टॉस गंवा दिया। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। सेमीफाइनल में टॉस गंवाते ही रोहित अब वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान कम से कम टॉस के मामले में किस्मत लगातार खराब ही है। उन्होंने अब कप्तान के तौर पर वनडे में लगातार 11वीं बार टॉस गंवा दिया और इसके बाद वो वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन की बराबरी कर ली जिन्होंने मार्च 2011 से लेकर 2013 तक लगातार 11 बार टॉस गंवाया था। वहीं रोहित शर्मा नंवबर 2023 से लेकर मार्च 2025 के बीच 11 बार टॉस गंवा चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 के बीच लगातार 12 बार टॉस गंवाया था।
वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाले कप्तान
12 – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
11 – पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
11*- रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)
सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर संघा।