भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा का यह फैसला, ऐसे समय आया है, जब जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। भारत के लिए 67 टेस्ट खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर खबरें थी इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है और सेलेक्टर्स किसी नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकते हैं।
रोहित शर्मा ने इंस्टास्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप के साथ लिखा,”हैले सभी को, मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए सम्मान की बात है। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।” बता दें, बीते साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेले 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक आए हैं। रोहित ने नाम टेस्ट में एक दोहरा शतक भी है। रोहित की अगुवाई में भारत को पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसके बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी और अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर थे।
भारत ने फरवरी में रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद माना जा रहा था कि रोहित टेस्ट में भी कप्तान बन रह सकते हैं। लेकिन बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है।