नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ना सिर्फ यादगार पारी खेली बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार कप्तानी करते हुए भारत को चैंपियन भी बनाया। हिटमैन रोहित शर्मा पर भारत को विजेता बनाने का भारी दवाब था क्योंकि टीम इंडिया ने इस खिताब को साल 2013 के बाद से नहीं जीता था। वहीं रोहित ने जिस तरह से भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था उसके बाद उनसे उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई थी।
रोहित शर्मा ने तमाम दवाबों को झेलते हुए 140 करोड़ भारतीय का सपना पूरा किया और भारत ने फाइनली तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं और उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया जो अब तक ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान थे।
रोहित ने तोड़ा लारा का 21 साल पुराने रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और रोहित ने ये कमाल 37 साल 313 दिन की उम्र में किया। अब रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2004 में 35 साल 146 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिनकी कप्तानी में साल 2009 में कंगारू टीम चैंपियन बनी थी और उस वक्त उनकी उम्र 34 साल 290 दिन थी।
ICC CT खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान
37 वर्ष 313 दिन – रोहित शर्मा (2025)
35 वर्ष 146 दिन – ब्रायन लारा (2004)
34 वर्ष 290 दिन – रिकी पोंटिंग (2009)
रोहित शर्मा ने की तीन कप्तानों की बराबरी
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में क्लाइल लॉयड, डेरेन सैमी, पैट कमिंस की बराबरी पर आ गए। इन तीनों में 2-2 आईसीसी फाइनल जीते थे और अब रोहित ने इनकी बराबरी कर ली। इस लिस्ट में 4 फाइनल जीतकर पोंटिंग पहले स्थान पर हैं जबकि धोनी 3 फाइनल जीतकर दूसरे नंबर पर हैं। रोहित अब उन खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए।
सबसे ज्यादा ICC फाइनल (मैच) जीतने वाले कप्तान
4 – रिकी पोंटिंग (4)
3 – एमएस धोनी (4)
2 – क्लाइव लॉयड (3)
2 – डैरेन सैमी (2)
2 – पैट कमिंस (2)
2 – रोहित शर्मा (4)