14.1 C
New Delhi
Friday, January 31, 2025

T20 World Cup में 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर सकते हैं, रोहित शर्मा पहले मैच में ही तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें सभी भारत ने जीते हैं। भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में भी आयरलैंड के खिलाफ अपना जीत का अभियान बरकरार रखना चाहेगी।

यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिये निजी तौर पर भी काफी खास है। रोहित शर्मा यदि आयरलैंड के खिलाफ मैच में 37 रन बना लेते हैं तो वह टी20 विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 74.50 के औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं।

टी20 विश्व कप में अभी 1000 रन बनाने की बात करें तो अभी सिर्फ विराट कोहली (27 मैच, 1141 रन) और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम ही शामिल है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 965 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने 39 मैच की 36 पारियों में 34.39 के औसत और 127.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 963 रन बनाए हैं। वह चौथे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ 54 रन की दरकार
रोहित शर्मा यदि आयरलैंड के खिलाफ 54 रन बना लेते हैं तो वह महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ देंगे। महेला जयवर्धने ने अपने करियर के दौरान 31 टी20 विश्व कप के मैच खेले। इसमें उन्होंने 39.07 के औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। महेला के नाम टी20 विश्व कप में एक शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान अब तक 6 मैच खेले हैं।

वह टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे भारतीय हैं। पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर के दौरान टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान 33 मैच खेले थे। रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दोनों ने ही टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान 6-6 मैच खेले हैं। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles