दुबई। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली आठ विकेट से जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने उन स्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो गेंदबाजी के अनुकूल नहीं थीं। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में की गईं गलितयों से सबक लिया।
गेंदबाजों की तारीफ़ में कहीं ये चार बातें
1 . मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘शुरुआत से ही, हमने अनुशासित प्रदर्शन किया।हम पिछले मैच की गलतियों से सबक लेना चाहते थे। गेंदबाजी के लिहाज से यह मैच बढ़िया रहा, क्योंकि हम जानते थे कि स्थितियां ज्यादा अच्छी नहीं हैं। हालांकि, हमने इस पर ध्यान दिए बिना अपना काम किया।
2 . उन्होंने कहा, ‘हम अपनी रणनीति पर कायम रहे। पिछले मैच के मुकाबले हमने काफी सुधार किया। स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी की। हालांकि, शुरुआत में दो विकेट हासिल करना अहम था, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी है।’
3 . उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान के लिए चीजों को आसान नहीं बनाना चाहते थे। जब बाबर आजम और शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी हमने धैर्य नहीं खोया। हमने इस तरह के धीमे विकेट के लिए जो रणनीति बनाई थी, उस पर पूरा अमल किया।’
4 . रोहित ने बताया कि बाबर और शोएब की साझेदारी नहीं टूटने के दौरान उन्होंने गेंदबाजों से परेशान नहीं होने को कहा। भारतीय कप्तान ने मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लेने वाले केदार जाधव की भी तारीफ की। मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने भी जाधव की तारीफ की।