नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा अपने बच्चे की जन्म की वजह से टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे, लेकिन बेटे के जन्म के बाद इस बात की संभावना है कि वो ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रितिका ने शुक्रवार 15 नवंबर को मुंबई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं इसको लेकर बोर्ड की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया था क्योंकि वो अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे थे। अब रोहित शर्मा पिता बन गए हैं ऐसे में संभावना है कि वो ऑस्ट्रेलिया रवाना हों और इस टेस्ट सीरीज में पहले मैच से ही भारत की कप्तानी करें। रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो भारत की ओपनिंग की समस्या दूर हो सकती है जिसे लेकर टीम इंडिया परेशान नजर आ रही थी। हालांकि वो अभी जाएंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है। वैसे पहले टेस्ट मैच 22 नवंबर से है ऐसे में रोहित के पास समय है और वो टीम के हित में जरूर फैसला लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उस स्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं। वैसे ये दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा नहीं कर पाए थे ऐसे में टीम इंडिया के लिए दूसरा ओपनर कौन होता इस पर सवाल उठ रहे थे। आपको बता दें कि भारतीय टीम पर्थ के WACA स्टेडियम में मैच सिमुलेशन के तहत खेल रही है। उस दौरान केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे। उन्होंने कुछ ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उछाल लेती गेंद पर चोटिल हो गए। बीच में उपचार मिलने के बाद राहुल मैदान से बाहर चले गए, लेकिन चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है।