नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में वो छक्के लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी छठे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल लेवल पर बेशक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्हें टॉप पर आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और वो पहले नंबर पर आ पाएंगे या नहीं इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।
रोहित भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में भी खेलते हैं, लेकिन उनसे ऊपर जो अन्य 5 बल्लेबाज हैं वो दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं साथ ही अपनी नेशनल टीम के लिए भी खेले हैं या खेलते हैं। इस स्थिति में रोहित छक्के लगाने के मामले में उन्हें पीछे छोड़ दे ये आसान दिखता नहीं है। बहरहाल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में जो टॉप के 6 बल्लेबाज हैं उसमें से 4 तो वेस्टइंडीज के हैं जबकि भारत और न्यूजीलैंड के एक-एक बल्लेबाज हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 455 पारियों में 1056 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर उनके साथी खिलाड़ी किरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने 598 पारियों में 877 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के ही आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने 446 पारियों में 704 छक्के लगाए हैं जबकि चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 409 पारियों में 548 छक्के अभी तक जड़े हैं। पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के ही निकोलस पूरन हैं जिन्होंने 327 पारियों में 530 छक्के लगाए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अब तक 525 छक्के लगाए हैं और ये कमाल उन्होंने 435 पारियों में किया है। रोहित ने अब तक अपने करियर में कुल 448 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा ने 11,830 रन बनाए हैं और उनके नाम पर कुल 8 शतक दर्ज है। टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा है और उन्होंने 1069 चौके अब तक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 78 अर्धशतक लगाए हैं और 30 बार जीरो पर आउट हुए हैं।