23.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

रोहित शर्मा साल 2024 में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे करने के करीब, विराट को 9000 का आंकड़े छूने के लिए चाहिए इतने रन

नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद लंबे ब्रेक पर थे और दोनों स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं और दोनों की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज के दौरान भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।

इस टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा साल 2024 में बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने के करीब हैं। इसके लिए रोहित को इतने रन की जरूरत है और वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली अपने 9000 रन पूरे करने के काफी करीब हैं और इसके लिए उन्हें इतने रन की आवश्यकता है।

रोहित शर्मा ने साल 2024 में बतौर कप्तान अब तक 20 मैच खेले हैं और इनकी 25 पारियों में उन्होंने 990 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा को अब इस साल बतौर कप्तान 1000 रन पूरा करने के लिए 10 रन की जरूरत है। वहीं 10 रन बनाते ही वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बन जाएंगे। इस साल अब तक रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस साल अब तक का 131 रन रहा है।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के करीब हैं और इसके लिए उन्हें 152 रन की जरूरत है। उम्मीद है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में इतन रन बनाकर 9000 का आंकड़ा छू लेंगे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर कर चुके हैं। विराट कोहली भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

15921 रन – सचिन तेंदुलकर
13288 रन – राहुल द्रविड़
10122 रन – सुनील गावस्कर
8848 रन – विराट कोहली
8781 रन – वीवीएस लक्ष्मण
8586 रन – वीरेंद्र सहवाग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles