28.1 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

रोहित शर्मा ने मैदान पर दिखाई देशभक्ति, सोशल मीडिया में हो रही तारीफ़

नई दिल्ली। खिलाड़ियों को देश का मान-सम्मान और बेस्ट एंबेसडर कहा जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने इस बात को साबित भी करके दिखाया. रोहित शर्मा ने मुंबई के बेबॉर्न स्टेडियम में देशभक्ति की कुछ ऐसी मिलाल पेश की, जिसके बाद पूरा स्टेडियम ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा . ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा था. रोहित शर्मा ने 137 गेंदों पर 162 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. यह उनका सीरीज का दूसरा शतक था. पहले बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया फील्डिंग करने आई. रोहित शर्मा जब बाउंड्री लाइन की तरफ फील्डिंग कर रहे तो स्टेडियम में बैठे दर्शक ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगा रहे थे. उस समय रोहित ने कुछ ऐसा किया जिसने सबको बेहद प्रभावित किया.

रोहित शर्मा ने अपने वन-डे का 21वां शतक लगाया था. हालांकि, क्रिकेट जगत विराट कोहली की सुपरह्यूमन परफॉर्मेंस से ही आसक्त दिखाई पड़ रहा है, लेकिन रोहित ने भी कोहली से कमतर प्रदर्शन नहीं किया है. पिछले 8 मैचों में रोहित ने तीन शतक लगाए हैं. इनमें से दो बार उन्होंने 150 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित ने पहले वन-डे में शानदार मैच जिताऊ शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने चौथे वन-डे में 162रन की पारी खेली.

भारत सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन फील्डिंग करते समय रोहित ने जो किया लोग उसके मुरीद हो गए. वह बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उस वक्त लोग ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगा रहे थे. जाहिर है यह रोहित की बल्लेबाजी की वजह से हो रहा था. उस समय मुंबई के इस बल्लेबाज ने दर्शकों की तरफ घूमकर अपनी जर्सी दिखाई जिस पर इंडिया लिखा था. रोहित ने दर्शकों से भारत का नाम लेने के लिए कहा. इसके बाद दर्शकों ने ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाए.जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles