नई दिल्ली: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में कई नायकों की बात हुई। रोहित शर्मा जिनकी कप्तानी कमाल की रही। विराट कोहली, जिन्होंने अहम मैचों में बड़ी पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की फील्डिंग की तारीफें हुईं। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने हर मैच में टीम के लिए भूमिका निभाई लेकिन उसे लेकर बहुत बात नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनल के बाद रोहित शर्मा को अपने इस साइलेंट हीरो की याद आ गई और उन्होंने तारीफों के पुल बांध दिए।
“वह हमारा साइलेंट हीरो है”
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच को लेकर बात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि परिस्थितियां कठिन होंगी, लेकिन हमने अच्छी तरह से अनुकूलन किया। यदि आप सभी खेलों को देखें, तो पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध था। मुझे पता है कि यह केवल 230 रन था, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमें साझेदारी की आवश्यकता थी। बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां की। पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा, यह नहीं भूलना चाहिए।”
मैच बनाने की भूमिका अच्छी तरह से निभाई
भारतीय कप्तान के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में मैच बनाने की भूमिका अच्छी तरह निभाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “वह हमारे लिए मध्यक्रम में बहुत-बहुत महत्वपूर्ण थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करना, विराट के साथ साझेदारी करना बहुत-बहुत महत्वपूर्ण था। यहां तक कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी, जो लीग गेम हमने खेला था।’
श्रेयस के कारण रोहित पर कम दबाव
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आज भी, ईमानदारी से कहूं तो जब मैं आउट हुआ, तो हमने तीन विकेट खो दिए थे। और उस समय, फिर से, हमें 50 से 70 रनों की साझेदारी की जरूरत थी, जो उन्होंने और श्रेयस ने किया। इसलिए, जब ऐसा प्रदर्शन होता है, जब आप परिस्थितियों को समझते हैं और जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल हो जाते हैं, तो अच्छा लगता है। इसलिए, यही कारण है कि मेरा काम जितना होना चाहिए, उससे कम है।”