नई दिल्ली: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम इंडिया को दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ। भारत ने करीबी मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर पूरे देश को गौरव का पल दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी इस टूर्नामेंट में शानदार रही और वो पूरी तरह से अपारजेय रहे। अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी रिटायरमेंट के बारे में बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रोहित शर्मा कह रहे हैं कि मैं टी20आई से संन्यास लेने के मूड में नहीं था, लेकिन स्थिति ऐसी आई कि मैंने सोचा कि ये मेरे लिए बिल्कुल सही स्थिति है और कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वहीं इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि वो सौ फीसदी आईपीएल में खेलेंगे।
रोहित ने कहा कि यह उनके लिए इस प्रारूप को छोड़ने का सबसे अच्छा समय था और वह हमेशा से टी20 विश्व कप जीतना और खेल को हाई नोट पर अलविदा कहना चाहते थे। रोहित ने कहा कि यह मेरा आखिरी मैच भी था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत इसी प्रारूप से की थी। मैं यही करना चाहता था, कप जीतना और अलविदा कहना।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा मुंबई के लिए कप्तानी करते थे, लेकिन इस सीजन से पहले उनकी जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बना दिया गया था, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ये टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर रही। रोहित शर्मा मुंबई के साथ 2011 से जुड़े हुए हैं, लेकिन ये निश्चित नहीं है कि वो आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए खेलेंगे या नहीं। रोहित ने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया था, लेकिन अब इस टीम के कप्तान हार्दिक हैं और मुंबई शायद ही उन्हें कप्तानी से हटाए।