नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है और इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया। भारतीय वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सचदेह के साथ वर्कआउट सेशन में हिस्सा लिया और फिर पार्क भी गए। इन दोनों सेशन को पूरा करने के बाद रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी शेयर की।
दूसरे भारतीय क्रिकेटर्स की तरह से रोहित भी मार्च से ही अपने घर में है, लेकिन क्रिकेट से वो दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले कुछ ज्यादा दिन से ही दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच में वो इंजर्ड हो गए और फिर वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी मिस कर दी थी। हालांकि इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था तो वहीं बाकी के दो मैच स्थगित कर दिए गए थे।
रोहित शर्मा लगभग पिछले पांच महीने से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। काफी लंबे अंतराल के बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखा और इस खबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
हालांकि कुछ भारतीय क्रिकेटर्स पिछले महीने सरकार की नई गाइड लाइन जारी होने के बाद से ट्रेनिंग करने लगे थे, लेकिन महाराष्ट्र कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित है जिसकी वजह से वहां के क्रिकेटर्स को प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी गई थी। शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय क्रिकेटर रहे जिन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन बीसीसीआइ उनके इस कदम से खुश नहीं थी और ऐसी खबरें सामने आई थी कि बोर्ड ये नहीं चाहती कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी बिना अनुमित के ट्रेनिंग शुरू करे।
उसके बाद रॉबिन उथप्पा, श्रेयस गोपाल, वाशिंगटन सुंदर और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी अभ्यास करना शुरू कर दिया था। इससे पहले इस सप्ताह में चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि बीसीसीआइ आइपीएल कराना चाहती है और इससे पहले खिलाड़ी खुद ट्रेनिंग कर रहे हैं इससे उन्हें काफी राहत मिली है। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की तरफ से ट्रेनिंग सेशन कब शुरू की जाएगी इसके बारे में कोई अनुमान नहीं है।