23.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहिताश की तूफानी पारी से भास्कर जीता

भोपाल। रोहिताश मिश्रा (69) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत दैनिक भास्कर ने जागरण को 26 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में भेल टाइम्स ने नेपाल दूत को 68 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में भास्कर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। इसमें रोहिताश मिश्रा ने 69, अनूप दुबे 28 और पीसी रजक ने 24 रन बनाए। दैनिक जागरण की ओर से कप्तान मृगेंद्र सिंह और दीपक बाजपेयी ने दो-दो तथा धीरेंद्र सिंह ने एक विकेट लिया। जवाब में जागरण टीम 19.4 ओवर में 161 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से संतोष ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। जबकि दीपक बाजपेयी ने 17 गेंद पर 38 रनों का योगदान दिया। भास्कर की ओर से पीसी रजक ने को दो सफलताएं मिली। जबकि कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी, रोहिताश, अनूप दुबे और राहुल के खाते में एक-एक विकेट आया। रोहिताश मिश्रा डीजिआना मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें बाल भवन स्कूल के संचालक उमर अली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में भेल टाइम्स ने 191 रन बनाए। जवाब में नेपाल दूत आठ विकेट पर 123 रन जोड़ सकी। भेल की ओर से योगेश 64 और संजोग ने 69 रन बनाए। नेपाल दूत की ओर से आतेय एस ने 50 रनों की पारी खेली।
आज के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम स्वदेश
सुबह 9.00 बजे से
प्राइम टाइम्स बनाम मेट्रो पोस्ट
दोपहर 12.00 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles