नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की फॉर्म और कप्तानी सवालों के घेरे में है। यह बात सामने आई है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में फूट है। एक सीनियर खिलाड़ी खुद को कप्तानी का अंतरिम विकल्प के रूप में पेश करने के लिए तैयार है। द इंडियन एक्सप्रेस के श्रीराम वीरा, देवेंद्र पांडे और वेंकट कृष्ण बी ने बुधवार (1 जनवरी) को बताया कि मेलबर्न की हार के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है।
मुख्य कोच गौतम गंभीर हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रहे हैं। पर्थ में रोहिश शर्मा पहला टेस्ट मैच न खेले थे। कुछ खिलाड़ी कप्तानी पर नजर गड़ाए हुए थे। वह खुले तौर पर दावा कर रहे थे कि उन्हें दौरे पर कुछ खास करना होगा। अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा रखने वाला सीनियर खिलाड़ी खुद को ‘मिस्टर फिक्स-इट’ की तरह दिखा रहा है। ‘मिस्टर फिक्स-इट’ से मतलब है कि खिलाड़ी ऐसा जता रहा है कि वह सबकुछ ठीक कर सकता है। यह भी पता चला है कि उसे नहीं लगता कि युवा खिलाड़ी कप्तानी के लिए तैयार हैं।
रोहित की आलोचना
रोहित शर्मा को अपने हालिया प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मुंबई के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 5 पारियों में सिर्फ 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 42 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 91 रन बनाए थे। दोनों सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली गई थीं।
रोहित जीत का फॉर्मूला नहीं बदलना चाहते थे
पर्थ में पहले टेस्ट के बाद टीम से जुड़ने के बाद रोहित जीत का फॉर्मूला नहीं बदलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग बैटिंग करने दी और खुद नंबर 6 पर खेले, लेकिन यह फैसला सही नहीं रहा और वह एडिलेड और ब्रिस्बेन में दूसरे और तीसरे टेस्ट में इस पोजिशन पर रनों के लिए संघर्ष करते दिखे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भविष्य पर फैसला लेंगे रोहित
रोहित शर्मा चौथे टेस्ट के लिए शीर्ष क्रम में लौटे, लेकिन उनका खराब दौर वहां भी जारी रहा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो वह टीम में नहीं होते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ”एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं, फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहा है ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा। अब जो हो रहा है वो ये है कि वो कप्तान हैं इसलिए वो खेल रहे हैं। अगर वो कप्तान नहीं होते तो शायद वो अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती। ”पता चला है कि रोहित मौजूदा दौरे के बाद अपने भविष्य के बारे में फैसला कर सकते हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है।