31 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

रोहित यादव डोप टेस्ट में फेल, एशियाई युवा पदक छीन लिया जाएगा

नई दिल्ली। युवा भाला फेंक एथलीट रोहित यादव से एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता हुआ रजत पदक छीना जा सकता है क्योंकि उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ के लिये पाजीटिव पाया गया। 16वर्ष के यादव को अस्थायी निलंबन के अंतर्गत रखा गया है, उनका ए नमूना स्टैनोजोलोल के लिए पाजीटिव पाया गया। यादव ने 2016 विश्व स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘रोहित को स्टैनोजोलोल का पाजीटिव पाया गया है और उन्हें अस्थायी निलंबन के अंतर्गत रखा गया है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी सिर्फ उनका ए नमूना ही टेस्ट किया गया है और एएफआई को 23 मई को टेस्ट के परिणाम मिले जो बैंकाक में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का अंतिम दिन था। एएफआई को डोप नतीजे का पता नहीं था इसलिये उसे इसके लिये भेज दिया गया।’ यह टूर्नामेंट के दौरान हुआ परीक्षण था, जो पिछले महीने हैदराबाद में राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप के दौरान किया गया था। दूसरी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप थाईलैंड के बैंकाक में 20 से 23 मई तक आयोजित हुई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles