29.5 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

रोहिताश्व का दोहरा प्रदर्शन, शशि की घातक गेंदबाजी

  • फॉल्कन कारपोरेट ग्रुप के क्वार्टर फाइनल में
  • 29वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024

भोपाल। रोहिताश्व मिश्रा के दोहरे प्रदर्शन की मदद से दैनिक भास्कर ने 29वें आईईएस-डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में 53 रनों की अासान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में फाल्कन ने बीयू को आठ विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को दैनिक भास्कर ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 152 रन बनाए। इसमें रोहिताश्व ने 54 रनों की पारी खेली। शशि शेखर ने 1.5 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा जैद को 3 विकेट मिले। जवाब में राजएक्सप्रेस 17.3 ओवर में 99 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से धर्मेंद्र ने 38 रन बनाए। रजनीकांत 15 दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। रोहिताश्व ने तीन विकेट लिए। रोहिताश्व मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच और शशि शेखर आरएनटीयू वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। दोनों को रेड रोज ग्रुप के सचिव सुमित पाेंडा और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

दूसरे मैच में बीयू टीम 14.5 ओवर में 61 रनों पर आउट हो गई। उसकी आेर से नरेंद्र 27 रन बना पाए। फॉल्कन की ओर से देवेंद्र सिंह ने चार विकेट लिए। यतिश शर्मा और योगेश बाथम को 2-2 विकेट मिले। जवाब में फाॅल्कन ने जरूरी रन सात ओवर में दो विकेट पर बना लिए। देवेंद्र सिंह कठैत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

आज का मैच

  • मीडिया इलेवन बनाम डॉक्टर्स इलेवन
    सुबह 10.30 बजे से टेनिस बॉल से

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles