सिडनी। सिडनी वनडे में रोहित शर्मा की शानदार 133 रनों की शतकीय पारी के बावजूद भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 254 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया. इसी के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
रोहित ने 129 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के मारे. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (51) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 137 रन की साझेदारी की जब भारत चार रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में था. भारतीय टीम हालांकि इस खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और रन गति के लिहाज से कभी लक्ष्य हासिल करने के करीब नहीं दिखी.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद झाए रिचर्डसन की तूफानी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 1000वीं जीत दर्ज की. वनडे में डेब्यू करने वाले जेसन बेहरेनडोर्फ ने 39 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 66 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शॉन मार्श (54) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 288 रन बनाए.
हैंड्सकॉम्ब ने 61 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो चौके मारे. उन्होंने स्टोइनिस (43 गेंद में नाबाद 47, दो छक्के, दो चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही. भारत की ओवर से कुलदीप यादव ने 54 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 66 रन देकर दो विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 46 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.