भोपाल। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय रोल बॉल अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता में अमर रोलर स्केटिंग के बच्चों ने सात स्वर्ण, छह रजत, छह कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। प्रतियोगिता 12 से 7 सितंबर तक जबलपुर में आयोेजित की गई।
स्वर्ण: पाखी लुनावत, श्रुति मेवाड़ा, सिद्धि मकोल, रिद्धि मकोल, तृतीक्षा शर्मा, हर्षी कौर। रजत: संजय सिंह, आदित्य मेश्राम, शिवोम बिसेन, वेदांत सेठी, सागर बोरकर, दिव्यांश ढाका। कांस्य: आयुष सिंगोरिया, अनमोल धनेष, अभिषेक जोशी, अमरूश राणा, तेजस मारवाह, भव्य जैन। ये सभी खिलाड़ी स्केटिंग कोच अमर भटकर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।