रोम । रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुइवास ने फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
बोपन्ना और कुइवास ने दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में इस स्पेनिश जोड़ी को 4—6, 7—6, 10—8 से हराया। इस एक घंटे 39 मिनट तक चले मैच में बोपन्ना और कुइवास को ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के तीन मौके मिले लेकिन वे इनमें से किसी का फायदा नहीं उठा पाये। उन्होंने पहले सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवायी।