33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

रोनाल्डो चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बने

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी को पछाड़कर चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का बेलोन डिओर पुरस्कार जीत लिया । रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर के लिये साल का अंत भी शानदार रहा । उनकी टीम ने तीन सत्र में दूसरी बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता और पुर्तगाल ने 2016 यूरो कप भी जीता । मेस्सी पांच बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं जो इस बार दूसरे स्थान पर रहे । फ्रांस के अंतोइने ग्रिएजमैन तीसरे स्थान पर रहे ।

रोनाल्डो ने कहा ,‘मेरे लिये चौथी बार यह सम्मान पाना बड़े फख्र की बात है । लग रहा है कि पहली बार यह खिताब जीता है । सपना सच होने जैसा है । मैने कभी नहीं सोचा था कि चार बार यह सम्मान मिलेगा । मैं अपनी टीम और सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं ।’ इस पुरस्कार के लिये चयन 173 पत्रकारों ने मतदान के जरिये किया है। मेस्सी खिताब की दौड़ में दूसरे नंबर पर, फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे नंबर रहे हैं। इस साल खेले गए 42 मैचों में रोनाल्डों ने 38 गोल किए और 14 गोल करने में मदद की। 2016 में यूरोप की शीर्ष पांच लीग में कम से कम 10 गोल करने वाले खिलाड़ियों में सबसे जल्दी गोल करने के मामले में भी रोनाल्डो तीसरे नंबर पर रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles