भोपाल। मप्र बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच रोशनलाल भारतीय सब-जूनियर बॉक्सिंग टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं। टीम बुधवार को कुवैत रवाना हुई, जहां गुरुवार से एशियन सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित होना है। टीम में 14 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पिछले दिनों रोहतक कैंप में प्रशिक्षण दिया गया था, कैंप में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी रोशनलाल को सौंपी गई थी। रवानगी से पहले रोशनलाल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहतन की है। काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि हम ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर लौटेंगे।