मोहाली: राउंडग्लास टेनिस अकादमी (RGTA) के एथलीट्स ने इंदौर में आयोजित इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) वर्ल्ड टेनिस टूर J60 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स और डबल्स दोनों खिताब अपने नाम किए। प्रणील शर्मा ने सिंगल्स खिताब जीता, जबकि तनुश घिल्डियाल ने समर्थ सहिता के साथ जोड़ी बनाकर डबल्स खिताब पर कब्जा किया। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणील पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में रहे और बिना एक भी सेट गंवाए खिताब अपने नाम किया। फाइनल में, उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त समर्थ सहिता को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से हराया। सेमीफाइनल में प्रणील ने RGTA के ही एक अन्य खिलाड़ी, आश्रव्य मेहरा को 6-1, 6-2 से मात दी, जबकि क्वार्टरफाइनल में उन्होंने दक्ष कुकरेती को 6-2, 6-4 से हराया। डबल्स फाइनल में, दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी तनुश घिल्डियाल और सिंगल्स उपविजेता समर्थ सहिता ने पहले वरीयता प्राप्त आदित्य मोर और सिंगल्स चैंपियन प्रणील शर्मा को 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में हराकर खिताब जीता। यह दोनों जोड़ियां भी RGTA से थीं। सभी खिलाड़ी राउंडग्लास टेनिस अकादमी में प्रतिष्ठित कोच और RGTA के टेक्निकल डायरेक्टर, आदित्य सचदेवा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।