नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम इस सीजन बदल जाएगा. फ्रेंचाइजी ने इसके संकेत दे दिए हैं. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नाम के बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. आऱसीबी सोशल मीडिया पर वीडियो में कहा गया है कि आगे क्या होने वाला है इसकी घोषणा 19 मार्च को होगी. वैसे, जो वीडियो फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए हैं उसमें कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैन्स खूब पंसद कर रहे हैं. इस वीडियों के तीन भैंस हैं और उनपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा हुआ है. वहीं, जिस भैंस पर बैंगलोर लिखा हुआ है उसे ऋषभ शेट्टी हटाने के लिए कहते हैं. जिस तरह से एक्टर ऋषभ शेट्टी ने रिेएक्ट किया है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि अब आरसीबी की नाम बदल जाएगा. अब इसका पता 19 मार्च को फैन्स को लगेगा
वैसे, सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो को देखकर रिएक्ट कर रहे हैं और साथ ही नए नाम को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि अब आरसीबी का नाम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ से बदल कर’रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ होने वाला है.बता दें कि अबतक आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में किया आरसीबी कि किस्मत बदलेगी, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. फाफ डु प्लेसि की कप्तानी मे आरसीबी अपने पुराने इतिहास को बदलना चाहेगी. आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंची है और तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान