30.2 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

आरपीएम डॉल्फिन अकादमी के 13 तैराक हैदराबाद रवाना

भोपाल | आरपीएम डॅाल्फिन अकादमी भोपाल के 13 तैराक पहली आल इंडिया इंटर क्लब तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप 26 जनवरी से हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। इसके लिए सभी खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। टीम इस प्रकार है- अभिनव रावत, ऐमन जारा सिद्दीकी, अंकिता रावत, मैत्री गुप्ता, तनमय शिंदे, सानिध्य चौकसे, यश प्रतापत सिंह, वंशज खन्ना, कुशाग्र मेहरा, निमिषा भट्टाचार्य, यूवका मैरोठा, सौम्या वर्मा, अनुष्का पटवा। अकादमी के डायरेक्टर सीएस धाकड़ ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत की है। निश्चित वहां से सभी पदक जीतकर लौटेंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles