नई दिल्ली : आईपीएल 2025 में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी, वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. यहां जानें राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन.
आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने दो मैच खेले हैं. इस दौरान चेन्नई को एक मैच में जीत मिली है तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. CSK को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स अभी तक आईपीएल 2025 में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. राजस्थान को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह राजस्थान का होम ग्राउंड है. हालांकि, इस मैदान पर भी राजस्थान की टीम नहीं जीत सकी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी मैदान पर राजस्थान को हराया था.
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां गेंद पुरानी होने के बाद रुक कर आती है. ऐसे में इस मैदान पर बड़े स्कोर बनाना काफी मुश्किल होता है. लक्ष्य का पीछा करना यहां ज्यादा बेहतर माना जाता है. हालांकि, पहले खेलने के बाद अगर टीम 175 प्लस स्कोर खड़ा कर देगी तो फिर चेज़ भी मुश्किल हो सकता है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. राजस्थान के मुकाबले चेन्नई की टीम ज्यादा संतुलित दिख रही है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के ज्यादा चांस हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और कुमार कार्तिकेय/संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन– रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.