नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के 50वें मैच में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये मैच काफी रोचक हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अभी लय में दिख रही है। राजस्थान ने जहां पिछले मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से हराया था तो वहीं मुंबई ने लगातार 5 मैच जीते हैं और टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है।
राजस्थान के लिए इस टीम के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ जिस तरह से बैटिंग की थी वो आउट ऑफ द वर्ल्ड था। वैभव ने जिस तरह की पारी खेली थी उससे विरोधी खेमे में थोड़ा सा तो भय जरूर होगा क्योंकि उन्होंने अकेले दम पर ही राजस्थान की जीत का रास्ता तैयार कर दिया था। वहीं यशस्वी भी कमाल की लय में हैं और वो भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।
मुंबई की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसमें रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमनधीर जैसे बैटर हैं जो विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह से तोड़ने की ताकत रखते हैं। राजस्थान के पास अच्छे गेंदबाज हैं जिनके लिए मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना बड़ी चुनौती होगी। वैसे अगर मुंबई की बैटिंग चल गई तो फिर राजस्थान के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
इस मैच में सबसे रोचक ये देखना होगा कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी किस तरह से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ड, दीपक चाहर की स्पीड तिकड़ी से निपटते हैं। वैभव ने गुजरात के सभी गेंदबाजों जैसे कि मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, करीम जन्नत जैसे गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। अब मुंबई के खिलाफ वो किस तरह से इस टीम के तेज गेंदबाजों से निपटते हैं ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।
मुंबई के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
राजस्थान के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।