नई दिल्ली: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें के बीच इस मैच की शुरुआत गुरुवार शाम 7.30 बजे से होगी।
RR vs MI Playing 11 Prediction
राजस्थान की टीम ने अपने पिछले मैच में जिस तरह से गुजरात टाइटंस को हराया था वो कमाल का था। अगर मुंबई के खिलाफ भी रियान पराग की टीम ने अगर कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कर दिया और वो अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत कर लेंगे। दूसरी तरफ मुंबई की टीम अभी विजयी रथ पर सवाल है और उसने अपने पिछले सभी मैच जीते हैं। मुंबई की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है और टीम हर डिपार्टमेंट में मजबूत दिख रही है।
RR Playing 11 Prediction
इस सीजन में ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है कि किसी टीम को अपने घरेलू मैदान का एडवांटेज मिल रहा है। अगर ऐसा होता तो सीएसके लगातार अपने घर में 5 मैच नहीं हारती तो वहीं आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर खेले शुरुआती तीन मैच नहीं हारती। इस बार टॉस टीम की जीत-हार में बड़ी भूमिका निभा रहा है और पिच ऐसी बनाई जा रही है जिस पर मुकाबला बराबर का दिखे। इसकी वजह से इस बार के मुकाबले बेहद रोमांचक हो रहे हैं।
MI Playing 11 Prediction
राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल मुंबई के खिलाफ बड़ा हथियार साबित होंगे तो वहीं मुंबई की टीम में स्टार बल्लेबाजों की फौज है। मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन अगर राजस्थान के शुरुआती विकेट गिर गए तो फिर इस टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। अंकतालिका में राजस्थान अभी 6 अंक के साथ 8वें नंबर पर है जबकि मुंबई की टीम अभी 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।
ये हैं राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई के संभावित XII- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान के संभावित XII- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल/शुभम दुबे।
IPL 2025, राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 1
कप्तान- वैभव सूर्यवंशी
उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर– रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज– सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, वैभव सूर्यवंशी
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रियान पराग, विल जैक्स
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
IPL 2025, राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 2
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान- यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर– रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज– सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रियान पराग, विल जैक्स
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट