नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सीजन का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो वहीं पंजाब किंग्स अभी भी रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 को वह जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब अभी प्वाइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। हम आपको इस मैच की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर प्रभसिमरन सिंह और संजू सैमसन को चुन सकते हैं, दोनों ही प्लेयर्स का बल्ले से अब तक ये सीजन काफी बेहतर रहा है। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों में आप श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह और वैभव सूर्यवंशी को चुन सकते हैं। इन सभी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन अब तक देखने को मिला है। ऑलराउंडर प्लेयर्स की लिस्ट में आप मार्को यान्सन और रियान पराग को चुन सकते हैं। इसके बाद आप प्रमुख गेंदबाजों में आप अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को चुन सकते हैं। अपनी इस संभावित Dream11 टीम में आप कप्तान श्रेयस अय्यर को बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तान मार्को यान्सन को चुन सकते हैं।
RR vs PBKS मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, वैभव सूर्यवंशी, मार्को यान्सन (उपकप्तान), रियान पराग, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जहां 17 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं 12 मुकाबलों को पंजाब किंग्स की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है।