36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रियान कप: रेलवे यूथ और अंकुर अकादमी जीते

भोपाल। रियान कप तृतीय एनके राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे यूथ ने आरसीए को 32 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में अंकुर अकादमी ने मयंक अकादमी को सात विकेट से पराजित किया।


ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए मुकाबले में रेलवे यूथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसमें ह्देश ने 52, अभिषेक सिंह ने 49 व अश्विन दास ने 16 रनों की पारी खेली। आरसीए की ओर से शिवम शुक्ला ने दो, जीत, सोहेल मसूद व आदि पाठक ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में आरसीए की टीम 132 रन ही बना सकी। सोहेल मसूद ने 29, अंकित लोधी ने 28 व सुबीर डे ने 21 रनों का योगदान दिया। रेलवे यूथ के लिए सलमाउद्दीन ने पांच, आदर्श ने दो, प्रदीप मिश्रा, राहुल अहिरवार ने एक-एक विकेट झटके। घातक गेंदबाजी करने वाले सलमानउद्दीन को ” मैन ऑफ द मैच ” चुना गया।


इधर बाबेआली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मयंक अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें संकल्प पटौदिया ने 50, मािहर खान ने 24 रनों की पारी खेली। अंकुर अकादमी की तरफ से आलेख मेहता व अमान खान ने दो-दो व सुदर्शन ने एक विकेट लिए। जवाब में अंकुर अकादमी ने 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। अनिकेत ने 43, साहिल खान ने 37 व प्रख्यात पासी ने 36 रनों की पारी खेली। मंयक अकादमी के अरबाजउद्दीन, आदित्य गौर, शोएब अख्तर ने एक-एक विकेट लिए। अनिकेत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी देखें – बीएमसीसी ने गोविन्द गोयल ट्राफी का खिताब जीता

कल के मुकाबले

-एनसीसीसी बनाम आरसीए सुबह 8.30 बजे से बाबेआली पर
-मयंक अकादमी बनाम आरसीसी दोपहर 12.30 बजे से बाबेआली पर
– अंकुर अकादमी बनाम जीएमसीसी विदिशा दोपहर 12.30 बजे से ओल्ड कैंपियन पर

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles