भोपाल। रिआन वाटर ने जागरण सोशल वेलयर फेयर सोसायटी जेएसडब्ल्यूएस को छह विकेट से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के कार्पोरेट वर्ग में विजयी शुरुआत की है। जबकि दिन के एक अन्य मैच में राज एक्सप्रेस ने हरिभूमि को 49 रनों से हराया। इस पूल से राज और न्यूवर्ल्ड ने एक समान दो-दो जीत दर्ज की, लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर राज सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया, जहां उसका सामना नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ( एनएसटी ) से होगा। एनएसटी टुर्नामेंट में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचे वाली टीम बनी थी .
ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को जेएसडब्ल्यूएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 164 रन बनाए। इसमें सुमित तनेजा ने 48 रनों की पारी खेली। जबकि सुशांत शर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया। रिआन की ओर से शेखर दीक्षित, विकास और शरद ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रिआन वाटर ने जरूरी रन 17.4 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें रूपेश ने 52 रनों की पारी खेली। जबकि विकास ने 35, पीयूष ने 33 और शेखर दीक्षित ने अविजित 23 रन बनाए।
इससे पहले खेले गए मैच में राज एक्सप्रेस ने 144 रन बनाए। इसमें दीपक ने 38, फिरदौस ने 31 और धर्मेंद्र ने 23 रन बनाए। वासु चौरे ने चार विकेट झटके। जबकि अभय शर्मा को दो सफलता मिली।जवाब में हरिभूमि टीम 16.2 ओवर में 95 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से वासु ने 26 और हिमांशु ने 21 रन बनाए। राज की ओर से मनोरंजन ने तीन विकेट लिए। जलील को चार सफलता मिली। मनोरंजन राधारमन मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें खेल संचालक डाॅ. एसएल थाउसेन ने पुरस्कृत किया। इस दौरान टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुधीर जाचक भी उपस्थित थे।
यह भी देखें – निकिता के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश जीता
कल के मैच
दैनिक भास्कर बनाम दैनिक जागरण
सुबह 9.00 बजे
आईसेक्ट बनाम सौमलिया ग्रुप
12.30 बजे से