भोपाल: 18 से 23 नवम्बर 2024 तक श्री एस.एस. दीक्षित 3तक एम.पी. स्टेटे रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता में पुरूष एकल वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त भावेष गौर व महिला एकल वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त गणेषी आनिया ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफायनल मुकाबले में प्रवेष किया। साथ ही भोपाल के खुषबिन जैफरी ने पुरूष एकल वर्ग व बालक वर्ग 18 वर्ष आयु में अपने दोनों मुकाबले धमाकेदार अंदाज में जीतकर सेमीफायनल में प्रवेष किया। खुषविन सीनियर और अंडर-18 दोनों ही वर्ग के सेमीफायनल मुकाबले में पहुंच गये है।
उल्लेखनीय है कि खुषविन जैफरी टेनिस डे-बोर्डिंग अकादमी टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल के खिलाड़ी है।
आज के परिणाम –
ऽ पुरूष एकल वर्ग –
1. भावेष गौर (भोपाल) विरूद्ध मानस गुप्ता (भोपाल) – 6-2, 6-2
2. खुषविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध अमन भावसार (इन्दौर) – 6-1, 6-2
3. प्रथम बाथम (भोपाल) विरूद्ध सूर्य प्रताप कुमार (भोपाल) – 6-3, 6-2
4. विषाल चौधरी (इन्दौर) विरूद्ध मो. मसिन (भोपाल) – 7-6 (3), 7-5
ऽ महिला एकल वर्ग –
1. गणेषी आनिया (इन्दौर) विरूद्ध वारी पाटनकर (बैतूल) – 6-0, 6-0
2. सारा यादव (भोपाल) विरूद्ध समृद्धि तिवारी (इन्दौर)- 6-0, 6-0
3. पूर्वा सिंह (रीवा) विरूद्ध इसिका (भोपाल) – 6-4, 6-3
4. रूबिना मीणा (भोपाल) विरूद्ध खुषी सेन (भोपाल) 6-0, 6-1
ऽ बालक वर्ग 18 वर्ष –
1. अनिकेत चौबे (भोपाल) विरूद्ध जयदेव षर्मा (ग्वालियर) – 4-6, 6-3, 10-5
2. खुषविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध अमान खान (इन्दौर) – 6-0, 6-0
3. विशाल चौधरी (इन्दौर) विरूद्ध षिवांष अग्रवाल (इन्दौर) – 6-1, 6-1
4. मो. आसिम (भोपाल) विरूद्ध सूर्यप्रताप कुमारे (भोपाल) – 6-0, 6-2
कल प्रतियोगिता के सेमीफायनल मुकाबले खेले जायेगें विवरण निम्नानुसार है –
1. पुरूष एकल वर्ग, 2. महिला एकल वर्ग, 3. बालक और बालिका 12 वर्ष आयु, 4. बालक और बालिका 14 वर्ष आयु, 5. बालक वर्ग 18 वर्ष आयु, 6. पुरूष युगल वर्ग।
टूर्नामेन्ट डायरेक्टर प्रमोद दीक्षित ने अवगत कराया है कि सेमीफायनल मुकाबले प्रातः 08ः30 बजे से प्रारंभ होकर सायं 05ः00 बजे तक आयोजित होंगें।