नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के तीसरे मैच में इंग्लैंड चैंपियंस ने ओपनर फिल मस्टर्ड के नाबाद तूफानी अर्धशतक के साथ ओवैस शाह और रवि बोपारा की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। जीत के लिए मिले 138 के टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर हासिल करते हुए मैच में जीत दर्ज की।
इंग्लैंड चैंपियंस को जीत के लिए 138 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने धांसू शुरुआत की। कप्तान केविन पीटरसन ने फिल मस्टर्ड के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। केविन पीटरसन ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 11 गेंद पर 28 रन की तूफानी पारी खेली। केविन पीटरसन के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा। फिल मस्टर्ड ने गजब की पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बना डाले जबकि इयान बेल 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन ये टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से पाकिस्तान के कराची में जन्में औवेस शाह और भारतवंशी रवि बोपारा ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लिए। बोपारा ने 1.2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शाह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 सफलता अर्जित की। इंग्लैंड के लिए अजमल शहजाद ने 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान जैक्स कैलिस बल्लेबाजी में फेल रहे और एक रन की पारी खेली जबकि हर्शल गिब्स ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए। जेपी डुमिनी ने 10 रन बनाए जबकि मैकलेरेन ने 22 रन की पारी खेली। क्लेनवेल्ट ने 21 रन की पारी खेली तो वहीं फिलेंडर ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।