20.2 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

SA vs NZ 2nd Semi-Final: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम का मिजाज भी यहां जानें

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला फाइनलिस्ट तय हो चुका है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च, बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उतरेगी। कागजों पर दोनों टीमें बराबरी की दिख रही है।

स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम

लाहौर में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स के पास ज्यादा मौके होते हैं। गद्दाफी स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी हैं, लेकिन दुबई की तुलना में वे उतनी स्पिन नहीं करती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर कैसा प्रदर्शन करते हैं। अब तक लाहौर 76 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 38 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। 36 बार चेज करने वाली टीम का जीत है।

गद्दाफी स्टेडियम का रिकॉर्ड

पहली पारी का औसत स्कोर 256 रन है और दूसरी पारी में औसतन 220 रन बनते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। उन्होंने इसी टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का स्कोर चेज किया है। वहीं इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 2015 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। उस मैच में पाकिस्तान ने 375 रन बनाए थे। वहीं सबसे कम वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तानी टीम साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 75 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 73 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 26 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने 42 मैच जीते हैं। वहीं, 5 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों की सिर्फ 2 बार भिड़ंत हुई है। इसमें दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। CC नॉकआउट मैचों में भी न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच 2 ICC नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। बुधवार को लाहौर में मौसम सुहाना और धूप वाला रहेगा। मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। पूरे 100 ओवर्स का खेल होने की संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles