29.1 C
New Delhi
Tuesday, March 11, 2025

SA vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है। पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। साउथ अफ्रीका पर अब घर पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। केशव महाराज को मंगलवार को पहले वनडे से पहले वार्म-अप के दौरान चोट लगी थी। स्कैन में ये पता चला है कि उनकी बाईं जांघ में चोट लगी है। उनकी जगह ब्योर्न फोर्टुइन को चुना है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि केशव महाराज रिहैब के लिए डरबन लौटेंगे।

  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच कब होगा?
    पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच 19 दिसंबर (गुरुवार), को होगा।
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच कहां होगा?
    पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में होगा।
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच किस समय शुरू होगा?
    पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा ODI मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर उपलब्ध होगी।
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?
    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क – स्पोर्ट्स 18 -1 (एचडी और एसडी) चैनलों पर उपलब्ध होगा।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की पूरी टीम

पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान खान, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, तैयब ताहिर। सुफियान मुकीम

साउथ अफ्रीका टीम: रयान रिकेल्टन, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डर डुसैं, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles