नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल भी किया। मिलर इस मैच में चौथे नंबर पर तब बल्लेबाजी करने उतरे जब उनकी टीम ने 2 विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था।
मैदान पर आते ही मिलर ने अपना किलर अंदाज दिखाना शुरू कर दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने इस मैच में 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 82 रन की पारी खेल दी और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 205.00 का रहा। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन की पारी खेली। हालांकि आखिर में जॉर्ज लिंडे ने भी शानदार पारी खेली और 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से टीम के लिए अहम 48 रन बनाए।
डेविड मिलर ने की विराट कोहली की बराबरी
टी20 इंटरनेशनल मैच में डेविड मिलर से पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 75 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया था, लेकिन मिलर ने इस टीम के खिलाफ पहले ही मैच में 82 रन की पारी खेलकर कोहली की बराबरी कर ली।
मिलर ने भी दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया। मिलर की ये पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई में मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो बार 75 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया है।
मिलर की टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 15 पारियों में 50.00 की औसत के साथ 400 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.86 का रहा है और उनका बेस्ट स्कोर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 85 रन रहा है। इसके अलावा मिलर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन पूरे करने वाले पहले मध्यक्रम बल्लेबाज बने। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर वो अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए।
T20I में मध्यक्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2509 रन – डेविड मिलर
2425 रन – इयोन मोर्गन
2365 रन – महमूदुल्लाह
2305 रन – शोएब मलिक
2190 रन – ग्लेन मैक्सवेल