नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को पाकिस्तान को पहले टी20 में 11 रन से मात दी। साउथ अफ्रीका की टीम पहले करने उतरी। टीम ने 183 रन बनाए। यह स्कोर यहां तक न पहुंच पाता अगर जॉर्ज लिंडे ने आखिरी समय में तूफानी बल्लेबाजी न की होती है। वही लिंडे जिन्होंने मैच के लिए टीम बस से नहीं बल्कि पुलिस वालों के साथ पहुंचे। मैदान पर उतरकर उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया।
लिंडे ने मिस कर दी थी टीम बस
प्लेयर ऑफ द मैच रहे लिंडे ने बताया कि मैच की सुबह वह बस के लिए लेट हो गए थे। वह मैदान जाने के लिए जब नीचे आए तो उन्हें पता चला कि टीम बस जा चुकी है। होटल में मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें टीम बस तक पहुंचाया। लिंडे ने कहा, ‘बस में किसी को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि मैं नहीं हूं। मेरे लिए यह सही था। मुझे शर्म आ रही थी लेकिन हो सकता है आगे के मैच में भी लेट हो जाऊं।’
तीन साल बाद वापसी कर रहे थे लिंडे
तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे लिंडे ने इसके बाद मैदान पर कमाल करके दिखाया। वह जिस समय बल्लेबाजी करने पहुंचे तक टीम का स्कोर पांच विकेट पर 104 रन था। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 24 गेंदो में 48 रन ठोक डाले। इस पारी के कारण ही टीम का स्कोर 183 तक पहुंचा।
मिलर के आउट होने पर घबरा रहे थे लिंडे
लिंडे ने बताया कि डेविड मिलर के आउट होने के बाद वह नर्वस हो गए थे। मिलर ने 82 रन की पारी खेली थी। लिंडे ने कहा, ‘मिलर के जाने के बाद मैं घबरा रहा था। तब मैंने सोचा कि मुझे अपनी टीम के लिए क्या करना है। इसके बाद मैं शांत हुआ।’ लिंडे ने फिर अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा।