नई दिल्ली: पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान को इस मैच में जीत ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब की शतकीय पारी के साथ सलमान आगा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने इस वनडे सीरीज में मेजबान प्रोटियाज पर 1-0 की अहम बढ़त भी बना ली। पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन बनाए।
पाकिस्तान को जीत के लिए 240 रन का टारगेट मिला था और फिर दूसरी पारी में इस टीम ने 49.3 ओवर में 7 विकेट पर 242 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया। टी20 सीरीज में मिली हार के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। सलमान आगा ने नाबाद 82 रन की पारी खेली और 4 विकेट लिए और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सलमान वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 4 विकेट और अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
सईम अयूब ने खेली शतकीय पारी
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 109 रन की शतकीय पारी खेली। बाबर आजम इस मैच में 23 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान का बल्ला नहीं चला और वो टीम के लिए एक रन का ही योगदान दे पाए। कामरान गुलाम 4 रन पर निपट गए जबकि सलमान आगा 82 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस आए। नसीम शाह भी 9 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए।
सलमान आगा ने लिए 4 विकेट
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही। इस टीम के लिए सलमान आगा ने 32 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद को 2 सफलता मिली तो वहीं शाहीन अफरीदी और सईम अयूब को एक-एक सफलता मिली। प्रोटियाज के लिए सबसे बड़ा स्कोर हेनरिक क्लासेन ने बनाया और 86 रन की पारी खेली। टोनी डीजॉर्जी ने 33 रन जबकि रिकेल्टन ने 36 रन बनाए। कप्तान एडन मार्करम ने 35 रन की पारी खेली और आउट हुए।