19.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

SA vs PAK: पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराया

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 81 रन से हरा दिया और 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने रिजवान की कप्तानी में इससे पहले खेले गए 3 मैचों टी20 सीरीज की हार का बदला भी ले लिया जिसमें उसे 0-2 से पराजय मिली थी। दूसरे मैच में कामरान गुलाम को उनकी तेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की इस बड़ी जीत में टीम के बल्लेबाजों कामरान गुलाम, बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की बेहतरीन गेंदबाजी का पूरा योगदान रहा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 329 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रन पर ही आउट हो गई और उसे हार मिली।

शाहीन अफरीदी और नसीम शाह

इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 330 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक के आगे इस टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट झटके तो वहीं अबरार अहमद को 2 जबकि सलमान आगा को एक सफलता मिली। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली और 97 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में 12 रन जबकि टोनी डीजॉर्जी ने 34 रन बनाए। डेविड मिलर के बल्लेबाज से 29 रन जबकि एडन मार्करम से बल्ले से 21 रन निकले।

कामरान, बाबर और रिजवान ने लगाए अर्धशतक

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और कामरान गुलाम ने बेहद तेज पारी खेली। उन्होंने पहले 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने भी कप्तानी पारी खेली और 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से 80 रन बनाए जबकि बाबर आजम का बल्ला इस मैच में चला और उन्होंने 73 रन की अच्छी पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब के बल्ले से 25 रन निकले। साउथ अफ्रीका के लिए टीम के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि टीम के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को 3 सफलता मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles