नई दिल्ली: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में धूम मचा रही है। बेशक इस टीम को टी20 सीरीज में प्रोटियाज से हार मिली थी, लेकिन इस टीम ने गजब की वापसी की और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल करते हुए इस टीम ने सीरीज भी जीत ली। अब दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी।
पाकिस्तान के पास क्लीन स्वीप करने का अच्छा मौका
पाकिस्तान सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है और उसके पास अब साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करने का अच्छा मौका है। वैसे साउथ अफ्रीका की टीम थोड़ी अव्यवस्थित नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टुकड़ों में हो रहा है और कुछ अच्छे तेज गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। इस परिस्थिति में पाकिस्तान के पास तीसरा मैच जीतने का सुनहरा मौका है। पाकिस्तान की टीम एक यूनिट के रूप में गजब का प्रदर्शन कर रही है और बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
फॉर्म में लौटे बाबर आजम
पाकिस्तान के पास इस वक्त दो बेहतरीन ऑलराउंडर सईम अयूब और सलमान आगा के रूप में मौजूद हैं जो बल्ले व गेंद दोनों से समान रूप से प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और इन दोनों ने टीम की पहली दो जीत में बड़ी भूमिका भी निभाई है। इस टीम के लिए अच्छी बात ये है कि दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने रन बनाने में सफलता हासिल की और उनके लय में आने से इस टीम का हौसला और ज्यादा बढ़ गया होगा।
तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
तीसरे वनडे मैच में कप्तान रिजवान ने भी 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और जब वो लय में होते हैं तो विरोधी गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बन जाते हैं। निचले क्रम पर पाकिस्तान के पास सलमान आगा हैं जिन्होंने पहले मैच में नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिला दी थी। इस टीम के गेंदबाज कमाल के हैं और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम खान और हारिस रऊफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इन्हें सईम अयूब और सलमान आगा से अच्छा साथ मिल रहा है। पाकिस्तान पहले दो मुकाबले जीत चुकी है और उम्मीद है कि वो अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ ही तीसरे मैच में भी उतर सकती है। यानी इस टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।