नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को केपटाइन, न्यूलैंड में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से होगी। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट से जीता था और अगर वो दूसरे मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो अपराजेय बढ़त बनाते हुए वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के लिए रिजवान की टीम पूरे जोश के साथ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। पहले वनडे मैच में शतक लगाने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब का साथ निभाते हुए अब्दुल्ला शफीक नजर आ सकते हैं। शफीक का बल्ला पिछले मैच में नहीं चला था, लेकिन वो टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने में माहिर हैं और उन पर भरोसा बना रह सकता है। तीसरे नंबर पर बाबर आजम बल्लेबाजी करेंगे, हालांकि बाबर पिछले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने 23 रन का योगदान दिया था।
टीम के मध्यक्रम में कप्तान मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान आगा और इरफान खान होंगे जबकि तेज गेंदबाज की भूमिका में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ होंगे। टीम में बतौर शुद्ध स्पिनर अबरार अहमद होंगे। पहले वनडे मैच में टीम के लिए सलमान आगा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए 4 विकेट भी झटके थे। दूसरे मैच में फिर से उनसे इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। हालांकि कप्तान रिजवान ने निराश किया था, लेकिन उनके बल्ले से भी रन की उम्मीद होगी।
दूसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।