नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शान मसूद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने दूसरी पारी में 251 गेंदों का सामना किया और 145 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके निकले।
शान मसूद ने इस शतकीय पारी के साथ अजहर महमूद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पूर्व बल्लेबाज ने 1998 में जोहानिसबर्ग में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 136 रनों की पारी खेली थी। महमूद पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में शतक लगाए हैं। महमूद ने इसी दौरे पर डरबन में खेले गए मुकाबले में भी शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 132 रन बनाए थे।
इस मुकाबले की दूसरी पारी में शान मसूद का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 145 रनों के साथ तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। हालांकि, वह विराट कोहली को पीछे नहीं छोड़ सके। दरअसल, किंग कोहली ने 2018 में बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक पारी में 153 रन बनाए थे। वह साल 2000 के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद ऐसा करने वाले दूसरे एशियाई कप्तान बन गए हैं। हालांकि, वह विराट से पीछे हैं।