नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के पहले टी20 मुकाबले में डेविड मिलर की किलर पारी साथ ही जॉर्ड लिंडे की घातक गेंदबाजी के दम पर 11 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए इस टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गजब की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। वहीं जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं खेलने वाले बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में तो खाता भी नहीं खोल पाए।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए और उसे हार मिली। इस मैच में 48 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेने वाले जॉर्ज लिंडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डेविड मिलर ने खेली किलर पारी
इस मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी और टीम ने 3 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन एक छोर पर मौजूद डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली और 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। मिलर के अलावा जॉर्ड लिंडे ने भी 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज 48 रन बनाए और इन दोनों की पारी के दम पर ही ये टीम 183 रन तक पहुंच पाई। कप्तान क्लासेन ने 12 रन की पारी खेली। पाकिस्तानी की तरफ से इस मैच में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 जबकि सूफियान मुकीम ने एक विकेट लिया।
रिजवान की पारी हुई बेकार, जॉर्ज लिंडे ने लिए 4 विकेट
साउथ अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने शानदार बॉलिंग की और उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान रिजवान ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बाबर आजम इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और वो 4 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। इस मैच में सईम अयूब ने 31 रन जबकि तैयब ताहिर ने 18 रन की पारी खेली।