नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 27 नवंबर बुधवार से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के बातों में होगी जो कि कोहनी की चोट से उबर चुके हैं। इसके अलावा, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी की वापसी से मेजबान टीम को मजबूती मिली है। वहीं, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर जैसे खिलाड़ी चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। साउ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां श्रीलंका आगे नजर आता है। दोनों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 9 से जीत दर्ज की है। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 2021 में दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज में घरेलू मैदान पर 2-0 से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच की लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच कब होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच 27 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। सभी दिनों के लिए पहला सत्र भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होने वाला है। - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच कहां होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी।