नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 90 विकेट गिरे। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 191 रन पर आउट हुई। श्रीलंका की टीम अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 42 पर आउट हुई। साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 132 रन बना लिए। उसके पास 281 रन की बढ़त है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी की बात करें तो टोनी डी जॉर्जी 17, एडेन मार्कराम 47 और वियान मुल्डर 15 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 17 और टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है, लेकिन उसके लिए झटके वाली खबर यह है कि चोटिल वियान मुल्डर गेंदबाजी या फील्डिंग नहीं कर पाएंगे।
मुल्डर को साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद पर चोट लगी, जो कि उनकी पांचवीं गेंद थी। लाहिरू कुमारा की गेंद को डिफेंड करते हुए मुल्डर अपनी उंगली तुड़वा बैठे। 10 मिनट में ओवर यह ओवर पूरा हुआ क्योंकि उन्हें मैदान पर उपचार दिया गया। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले दो और गेंदों का सामना किया। वह फिर बल्लेबाजी करने आए जब साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा के तौर पर नौवां विकेट खो दिया। उन्होंने 9 रन बनाकर नाबाद रहने के दौरान पांच और गेंदों का सामना किया। इस दौरान धनंजय डी सिल्वा को आगे निकलकर छक्का लगाया।
रयान रिकेल्टन ने सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग की
लंच ब्रेक के दौरान पर मुल्डर को एक्स-रे के लिए ले जाया गया और उसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। उनकी जगह रयान रिकेल्टन ने सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग की। मुल्डर की अनुपस्थिति का मतलब है कि साउथ अफ्रीका के पास 3 पेसर और 1 स्पिनर होंगे। कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी तीन सीमर हैं। केशव महाराज एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। एडेन मार्कराम जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं।
क्या मुल्डर दूसरा टेस्ट खेलेंगे?
फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चोट के कारण मुल्डर अगले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जो अगले गुरुवार को गेकेबरहा में शुरू होगा। साउथ अफ्रीका ने केवल 14 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है और वह सेंट जॉर्ज पार्क में अपने नए घरेलू मैदान पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी या सीमर डेन पैटरसन को मौका देने पर विचार कर सकता है। रिकेल्टन टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर आउट
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट में मेहमान टीम अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर आउट हुई। केवल 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। कामिंदू मेंडिस ने सबसे ज्याद 13 और लहिरू कुमारा ने नाबाद 10 रन बनाए।