नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई और इसके आखिरी मैच यानी दूसरे टेस्ट मैच में भी मेजबान टीम को जीत मिली। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 109 रन से अंतर से हरा दिया और टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया। प्रोटियाज ने पहले मैच में श्रीलंका को 233 रन से हराया था। इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया का घमंड साउथ अफ्रीका ने तोड़ा
श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को एडिलेड में 10 विकेट से हराया था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर धकेल दिया और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। अब साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 की जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 60.71 है और वो दूसरे नंबर पर आ गई जबकि भारतीय टीम 57.29 की जीत फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है।
टेम्बा बावुमा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेने वाले डेन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि टेम्बा बावुमा को इस टेस्ट सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका के खिलाफ टेम्बा बावुमा की कप्तानी शानदार रही और उन्होंने बिल्कुल फ्रंट पर रहते हुए टीम को लीड किया। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इस टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने 81.5 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 327 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। टेम्बा का बेस्ट स्कोर इस टेस्ट सीरीज में 113 रन रहा और इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 4 छक्के भी लगाए।