38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त, इस मैच का नहीं निकला कोई नतीजा

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। साल 2024 में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। इससे पहले साल 2024 में हुए सभी टेस्ट मैचों के नतीजे निकले थे। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 8 विकेट हासिल किए। दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 357 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा (86 रन), टोनी डी जोर्जी (78 रन) ने अच्छी बैटिंग की। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफ्रीकी टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। इसके बाद वेस्टइंडीज के प्लेयर पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 233 रन बनाए। इसी कारण से पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 124 रनों की बढ़त मिली।

इसके बाद दूसरी पारी में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आक्रामक बैटिंग की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 50 गेंदों में 68 रन बनाए। टोनी डी जोर्जी ने 45 रनों का योगदान दिया और टीम ने 173 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से विंडीज को जीतने के लिए 298 रनों का टारगेट मिला। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में एलिक अथानाजे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 92 रन बनाए। जेसन होल्डर 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे, लेकिन अंत में मैच ड्रॉ हो गया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अगस्त से खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की 7वें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी क 5 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है। वहीं तीन में हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस 26.67 पीसीटी अंक हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता है। टीम के 20.83 पीसीटी अंक हैं। वेस्टइंडीज आखिरी पायदान पर मौजूद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles