16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

SAFF Championship Final 2023 Live Streaming: फ्री में घर बैठे कैसे देख सकते हैं IND vs KUW का फाइनल मुकाबला

SAFF Championship 2023 Final Match India vs Kuwait Live Streaming। सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। फाइनल मैच कल यानी 4 जुलाई को कुवैत और टीम इंडिया के बीच खेला जाएगा।ब्लू टाइगर्स ने अपने प्रतिद्वंदी कुवैत की तरह अपने दोनों शुरुआती गेम आसानी से जीते हैं

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। SAFF Championship 2023 Final Match India vs Kuwait Live Streaming। सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। फाइनल मैच कल यानी 4 जुलाई को कुवैत और टीम इंडिया के बीच खेला जाएगा।

SAFF Championship Live Streaming: भारत बनाम कुवैत के बीच लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
बता दें कि कुवैत और भारत के बीच जब इस टूर्नामेंट में आखिरी बार भिड़त हुई थी तो ये मैच 1-1 पर खत्म हुआ था। इस मैच में सुनील छेत्री ने भारत की तरफ से एक गोल दागा था। ऐसे में फाइनल मैच से पहले जानते हैं कब, कहां और कैसे भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच देखा जा सकता है।

कब खेला जाएगा भारत और कुवैत के बीच SAFF चैंपियनशिप का फाइनल मैच?
भारत और कुवैत के बीच SAFF Championship का फाइनल मैच 4 जुलाई यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

कहां खेल जाएगा भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मैच?
बता दें कि भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मैच?
भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7:30 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल में भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मैच?
भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 के फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

कहां देख सकते है भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच फैनकोड ऐप और वेवसाइट पर देखा जाएगा।

भारत बनाम कुवैत की संभावित प्लेइंग-11
भारत- गुरप्रीत सिंह संधू, निखिल पुजारी, अनवर अली, संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा, जेकसन सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला चांगटे, सुनील छेत्री।

कुवैत- बदर अल-सानून, महदी दश्ती, खालिद इब्राहिम, अब्दुल्ला अल-बुलौशी, हुसैन अली मुहैसेन, हसन अल एनेजी, मुबारक अल फनैनी, सुल्तान अल-एनेजी, ईद अल रशीदी, अली-अहमद-खलाफ फराज-मतर, और सलमान अल- अवधी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles