34.8 C
New Delhi
Wednesday, April 9, 2025

सैफरोवा और माटेक सैंड्स ने हासिल किया डबल्स का खिताब

मेलबर्न | बैथेनी माटेक सैंड्स और लूसी सैफरोवा ने शुक्रवार को यहां तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला युगल का खिताब जीता। अमेरिका की माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की सैफरोवा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलवाकोवा और चीन की पेंग शुहाई की 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-7, 6-3, 6-3 से हराया। यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन और फे्रंच ओपन तथा पिछले साल यूएस ओपन में खिताब जीता था।
राफेल नडाल ने ग्रिगोर दिमित्रोव को दी मात
राफेल नडाल ने पांच सेट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार (26 जनवरी) को यहां ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के खिलाफ रोमांचक फाइनल की नींव रखी। नडाल ने अपने करियर की सबसे कड़ी लेकिन महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्ज की लेकिन इसके लिये उन्हें राड लेवर ऐरेना में चार घंटे 56 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। आखिर में वह बुल्गारियाई दिमित्रोव को 6-3, 5-7, 7-6, 6-7, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। नडाल ने अपनी जुझारू क्षमता का शानदार नमूना पेश करते हुए पांचवें सेट के नौवें गेम में 0-30 से पिछड़ने के बाद दिमित्रोव की सर्विस तोड़कर 5-4 से बढ़त हासिल की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles